सरवाइवर्स अगेंस्ट टीबी

“सरवाइवर्स अगेंस्ट टीबी” एक समुदाय आधारित अभियान है, जिसका नेतृत्व ऐसे लोग कर रहे हैं, जो टीबी के खिलाफ भारत की लड़ाई को मज़बूत बनाने का काम कर रहे हैं। ये ऐसे लोग हैं, जिनको कभी ना कभी टीबी हुई और उन्होंने इसे पराजित किया है। इन्होंने टीबी की सबसे कठिनतम और पीड़ादायक स्थितियों का सामना किया है। उन सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक परिस्थितियों को समझा है, जिनसे एक टीबी पीड़ित व्यक्ति को गुज़रना पड़ता है। अपने इन्हीं अनुभवों के आधार पर, ये लोग भारत में टीबी उपचार के लिए प्रमुख संबंधित विभागों के समक्ष ऐसे बदलावों की सिफारिश करते हैं, जो अपेक्षाकृत रोग केंद्रित और आसान हैं। हमारा मानना है कि अगर भारत को व्यापक स्तर पर टीबी का समाधान करना है, तो इसकी शुरुआत टीबी से ठीक हुए लोगों के अनुभवों को जानकर, और इन्हें अभियान में शामिल करके हो सकता है। नीतियां बनाने में इनके सुझाव सबसे अधिक प्रभावशाली हो सकते हैं।

मीडिया