हमारे सरवाइवर्स यानि टीबी पर जीत हासिल करने वाले लोग आम नागरिक हैं और इनके पास असाधारण ताकत है। टीबी के साथ ज़िंदा रहते हुए और विभिन्न प्रकार की टीबी पर जीत हासिल कर चुके इन लोगों ने मिलकर अपनी कहानी के आधार पर कुछ सुझाव देने का निर्णय लिया, और इन सुझावों को भारत में तत्काल लागू किये जाने की ज़रूरत है। इन लोगों का मानना है कि भारत को टीबी के खिलाफ एक राष्ट्रीय अभियान छेड़ना होगा। ज़रा सोचिये, यह बिमारी इतनी भयानक है लेकिन हज़ारों भारतीयों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है और वो सही जांच और इलाज हासिल नहीं कर पाते। टीबी के मरीज़ों को दवाओं से भी अधिक मदद की ज़रूरत है। उन्हें समाज में स्वीकार्यता और देखभाल चाहिए। हम हैं सरवाइवर्स अगेंस्ट टीबी।