आज इस मुश्किल वक़्त में जब भारत और दुनिया के तमाम देश कोरोना के संकट से जूझ रहे है | हम SATB के माध्यम से लोगों को TB और COVID -19 के बारे में जागरूक करने की कोशिश कर रहे है। SATB इस दौरान जागरूकता पैदा करने और समुदायों का समर्थन करने के लिए काम कर रहा है।
टीबी पर हमारे काम अनुभव के आधार पर अब SATB अन्य भाषाओं में COVID-19 पर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है लोगों को सचेत करना, COVID-19 से जुड़े सामाजिक लांछन को कम करना |
हम टीबी रोगी और सर्वाइवर्स द्वारा ज़ाहिर की गयी चिंताओं पर विशेष रूप से काम कर रहे है । जिससे हम सकारात्मक परिवर्तन ला सके | हमने स्वास्थ्य मंत्री और विशिष्ट रूप से सभी प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री को अपना समर्थन भी दिया है।
हम उनके साथ अन्य साधन बँ|टना चाहते हैं, साथ ही लोगों को सूचित करने के प्रयासों में उनकी मदद भी करना चाहते हैं। निम्नलिखित हमारी वर्तमान से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे है।